Legendary Singer and Actor SP Balasubrahmanyam का निधन - Dainik Samachar Hindi

Legendary Singer and Actor SP Balasubrahmanyam का निधन

 Legendary Singer and Actor SP Balasubrahmanyam  का निधन : - 

SP Balasubrahmanyam 


SP Balasubrahmanyam जो फ़िल्मी दुनिया के एक महान गायक और एक बेहतरीन एक्टर भी थे उनका शुक्रवार को चेन्नई में निधन हो गया , इन्हे SP Balu या SPB के नाम से भी जाना जाता था | 

SP Balasubrahmanyam के बेहतरीन गायक थे इन्होने 16 अलग अलग भाषाओं में कुल 40000 गाने गाये थे जो अपने आप में एक बहुत बड़ी उलब्धि है, अगस्त में इनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था तब से इनका इलाज चल रहा था लेकिन शुक्रवार को अचानक तबियत बिगड़ जाने पर इन्हे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा और वही पर उनकी मृत्यु  गयी 

SP Balasubrahmanyam मुख्यतः तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम के गायक थे और इन्होने अपने जीवन में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने गाये है जिसमे maanguile - poonguile, kaadhal rojave, tere mere bich me इत्यादि हैं SP Balasubrahmanyam के आवाज़ में एक अलग जादू था जब वो गाते थे तो लोग उन्हें बिना सुने रह नहीं पाते | 

SP Balasubrahmanyam ने अपने करियर की शुरुआत 1966 में तेलगु गाने sri sri sri maryada ramanna से की थी इन्होने हिंदी फिल्म एक दूजे के लिए भी गाना गाया था जिसके लिए इन्हे national film award for best male playback singer से सम्मानित किया गया | 

इसके अलावा SP Balasubrahmanyam ने हिंदी फिल्मों में भी एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने गाये हैं जैसे लता मंगेशकर के साथ दीदी तेरा देवर दीवाना (हम आपके है कौन), दिल दीवाना, रोज़ा इत्यादि | 

SP Balasubrahmanyam के सुपर हिट गानो की लिस्ट इतनी लम्बी है की आपको उनके गाने सुनने में महीनो लग जायेंगे पर उनकी सुपरहिट गानो की लिस्ट नहीं ख़तम होगी | 

SP Balasubrahmanyam तो इस दुनिया से चले गए लेकिन उनकी दी हुई यादे ये दुनिया कभी नहीं भूल पाएगी और SP Balasubrahmanyam हमेशा लोगो के दिलो पर राज करेंगे | 

SP Balasubrahmanyam ने अपनी आखरी गाना भारत भूमि में मई 2020 को गाया था जिसे उनके यूट्यूब के official account पर लांच कर दिया गया है |  

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads