IPL 2020, CSK vs DC : क्रिकेट के सम्राट कप्तान धोनी को उनके मध्यम क्रम के बल्लेबाजों और स्पिनरों ने फिर से किया निराश
IPL 2020, CSK vs DC : क्रिकेट के सम्राट कप्तान धोनी को उनके मध्यम क्रम के बल्लेबाजों और स्पिनरों ने फिर से किया निराश : -
Chennai Super Kings के मध्यम क्रम के बल्लेबाजों और स्पिनरों के फॉर्म के वजह से एक बार फिर से क्रिकेट के सम्राट कप्तान धोनी को आईपीएल 2020 के 7 वें मैच में दिल्ली के साथ हुए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा |
दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए हुए मुकाबले में 44 रन से हरा दिया |
चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में फाफ डु प्लेसिस 35 (43), केदार जाधव 21 (26) और कप्तान धोनी 12 (15) थे और गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज पियूष चावला (33 -2 ) थे, लेकिन इस मैच में रविंद्र जडेजा अपने गेंदबजी में सबसे महंगे साबित हुए, जडेजा ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 44 रन दिए और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिल पायी |
वहीं दिल्ली की तरफ से बल्लेबाजी हुए पृथ्वी शा ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाये और इनका साथ निभाया शिखर धवन 35, तथा रिषभ पंत 37 ने | इस मैच में दिल्ली के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की जिसमे अमित मिश्रा ने चेन्नई के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया, अमित मिश्रा ने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्रा 23 रन दिए हालाँकि मिश्रा को कोई विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने काफी सधी हुई गेंदबाजी की जबकि दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट रबाडा ने लिया रबाडा ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 26 रन देकर 3 विकेट लिए | इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच पृथ्वी शॉ को चुना गया |
चेन्नई २० ओवर के मैच में मात्र 131 रन बना पायी जबकि दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाये थे, चेन्नई सुपर किंग्स का यह 3 rd मैच था जिसमे से चेन्नई ने सिर्फ १ मैच ही जीत पायी है अब तक, अगर चेन्नई के बल्लेबाजों का यही फॉर्म चलता रहा तो कप्तान धोनी के लिए यह एक चिंता का विषय रहेगा |
आगे से अगर चेन्नई सुपर किंग्स को अपने मैच जितना है तो मध्यम क्रम के बल्लेबाजो को कड़ी मेहनत करने की जरुरत है तथा गेंदबाजों को अपने गेंदबाजी में और धार लानी पड़ेगी |
हालांकि अगर धोनी बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा ऊपर आते तो मैच का रुख कुछ और हो सकता था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, चेन्नई सुपर किंग्स के लगातार दूसरे हार की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स के फैन को थोड़ा निराशा हाथ लगा लेकिन हम सब जानते है की धोनी सिलसिला जल्दी ही तोड़ेंगे और हम फिर से उन्हें पहले की तरह खेलता हुआ देखना चाहेंगे | चेन्नई अगला मैच 2 अक्टूबर 2020 को हैदराबाद के साथ होगा
Leave Comments
Post a Comment