Top 10 Most Beautiful Places in India for Tourism | भारत के 10 सबसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस
Top 10 Most Beautiful Places in India for Tourism | भारत के 10 सबसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस :-
दोस्तो आप भी ऐसे जगहों के बारे में जानना चाहते होंगे जहा आप अपने फैमिली के साथ जाकर वेकेशन प्लान कर सके तो चलिए आपको बता देते है की इंडिया में वो कौन कौन से १० सबसे खूबसूरत जगह है जहा आप जरूर जाना चाहेंगे |
10 - माउंट आबू :- दोस्तों माउंट आबू राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन है लेकिन यहाँ का दृश्य बहुत ही मनोरम है माऊंट आबू की सबसे ऊँची चोटी गुरुशिखर पर्वत है , माऊंट आबू को राजस्थान के शिमला के नाम से भी जाना जाता है यह राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित है , माउंट आबू का उल्लेख आपको पुराणों में भी मिल जाएगा , माउंट आबू का दिलवाड़ा मंदिर बहुत ही फेमस है जो जैन धर्म के लिए प्रसिद्ध है इस मंदिर को 5 अलग अलग समूहों में बता गया है जो जैन धर्म के 5 अलग अलग तीर्थंकरो को समर्पित है , माउंट आबू में ही आँचल गढ़ का प्रसिद्ध किला है जिसे परमार वंश ने बनवाया था, माऊंट आबू का नक्की झील यहाँ की सुंदरता को और बढ़ा देती है तो दोस्तों राजस्थान में जब भी घूमने का प्लान बनाये माऊंट आबू को जरूर विजिट करे |
9 - मसूरी : - दोस्तों मसूरी उत्तराखंड में स्थित एक प्यारी सी हिल स्टेशन है यह उत्तराखण्ड के देहरादून जिले में स्थित है मसूरी को Quin ऑफ़ Hills के नाम से भी जाना जाता है मसूरी को १८१४ में ब्रिटिशों ने नेपाल से एक संधि के दौरान वापस लिया था मसूरी में आस पास बहुत सरे झरने आपको देखने को जाएंगे जैसे kempty falls, bhatta falls, moosi falls, jharipani falls | यहां की धनौल्टी हिल स्टेशन बर्फ़बारी के लिए फेमस है
8 - दार्जिलिंग :- दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल में स्थित एक बहुत ही खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है यहाँ के चाय के बागान बहुत ही मशहूर है और साथ में यहाँ के टॉय ट्रैन में सफर करने का एक अलग ही मजा है यहाँ के पदमजा नायडू हिमालयन पार्क में साइबेरियन टाइगर देखने को मिलता है और यहाँ की तीस्ता नदी में राफ्टिंग भी कर सकते है
7 - मुन्नार :- मुन्नार केरला के इडुक्की जिले में स्थित है, इसे साउथ इंडिया के कश्मीर के नाम से भी जाना जाता है, मुन्नार का अर्थ होता है तीन नदियों का मिलन यहाँ का एराविकुलम नेशनल पार्क और कार्मिला गिरी एलीफैंट पार्क बहुत ही फेमस है |
6 - अल्मोड़ा :- यह उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले में स्थित एक हिल स्टेशन है इसकी स्थापना १५६८ में चंद वंश के राजा कल्याण चंद ने की थी यहाँ का केसर देवी मंदिर, नंदा देवी मंदिर, मुरली मनोहर मंदिर और मेथोडिस्ट चर्च बहुत ही फेमस है साथ ही यहाँ का डियर पार्क और गोविन्द बल्लभ पंत म्युसियम बहुत ही फेमस है अल्मोड़ा में आपको मस्क डियर यानि कस्तूरी हिरन को मिलता है |
5 - मनाली :- मनाली हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित है, मनाली के पास स्थित सोलन घाटी बहुत ही फेमस है इसे स्नो पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है
4 - शिमला : - यह हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में स्थित है यहाँ का जाकू मंदिर, ग्रीन वैली और हिमालयन बर्ड प्रक बहुत ही फेमस है इसके अलावा यहाँ का लक्कड़ बाजार अपने लकड़ियों के सामान के लिए के लिए जाना जाता है शिमला के नजदीक में ही कुफरी स्थित है जो अपने बर्फ़बारी जाता है |
3 - नैनीताल :- नैनीताल पुरे इंडिया का एक बहुत ही प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस है यह उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले में स्थित है यहाँ की नैनी झील एक बहुत ही खूबसूरत झील है और नैनीताल का नाम भी इसी झील के नाम पर पड़ा है यहाँ का नैना देवी मंदिर और संत जार्ज चर्च बहुत फेमस है |
2 - ऊंटी :- ऊंटी को उटकमंडलम के नाम से भी जाना जाता है यह तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में स्थित है, ऊंटी को 1824 में जॉन सुलिवन द्वारा बसाया गया था जो यहाँ के पहले कलेक्टर थे, यहाँ का रोज गार्डन बहुत फेमस है यहाँ के पिकारा नदी पर स्थित पिकारा falls बहुत फेमस है |
1 - कश्मीर :- इसे धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है कश्मीर के सबसे फेमस प्लेस गुलमर्ग और सोनमर्ग है साथ ही कश्मीर के डलझील के किस्से आपने बहुत ही सुने होंगे डलझील में बोटिंग भी होती है डलझील पर आपको तैरता हुआ बाजार देखने को मिलेगा साथ ही कश्मीर में आपको बहुत सरे झील और झरने देखने को मिलेंगे
Leave Comments
Post a Comment