नितीश कुमार : जिन्होंने बिहार में हमेशा विकास और उन्नति की एक नयी इबादत लिखी
नितीश कुमार : जिन्होंने बिहार में हमेशा विकास और उन्नति की एक नयी इबादत लिखी : -
नितीश कुमार एक ऐसे व्यक्तित्व हैं जो कभी अपनी पहचान के मोहताज नहीं हुए और हमेशा जनता से जुड़े रहे तथा जनता के दिलों पर राज करते रहे और आज भी वो अपनी कार्य कुशलता के दम पर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाये हुए है |
ये अलग बात है कोरोना को लेकर जनता के मन में सरकार के प्रति रोष जग गया था और विपक्षी पार्टियां भी निशाना भी मौके का फ़ायदा उठाकर सरकार पर हमला बोलने और बयानबाजी में लगी रही लेकिन जनता ये भी समझती है की कोरोना को फ़ैलाने में काम से नितीश सरकार का हाथ तो नहीं ही था |
क्योकि कोरोना का जन्म न तो बिहार में हुआ था और न ही इस देश में, ये एक ऐसी बीमारी है जिसे अब तक पूरा विश्व समझने और रोकने में नाकाम रहा है चाहे वो अमेरिका हो या यूरोप या फिर कोई और देश तो जब तक बीमारी का ठीक से पता नहीं लगेगा उसका इलाज भी संभव नहीं हो सकता पर ये बात शायद विपक्षी पार्टियां समझ के भी नासमझ बने रहे और नितीश सरकार को घेरने में लगे रहे पर यदि दूसरी पार्टिया सरकार को घेरने के बजाय थोड़ा जनता के परेशानियों को दूर करने में लगते तो बहोत सारे लोगो को इस परेशानी से बहार निकला जा सकता था |
आंकड़े न तो छुपाये जा सकते है और न ही झुठलाए जा सकते है चाहे विपक्ष नितीश सरकार पर कितना भी आरोप लगा ले पर सच तो यही है की नितीश कुमार के चीफ मिनिस्टर बनने के बाद बिहार ने हमेशा उन्नति और विकास की एक नयी दास्तान लिखी |
कोरोना से पहले बिहार की विकास दर 10 प्रतिशत से ऊपर ही बना रहा जिसमे कृषि क्षेत्र में विकास दर २० प्रतिशत के लगभग बना रहा और विकास के इतने तेजी से बढ़ते आंकड़े आपको पुरे विश्व के और किसी देश में देखने को नहीं मिल सकता और इसमें भी एग्रीकल्चर सेक्टर में growth rate 20 प्रतिशत के ऊपर था जो अपने आप में एक बहुत बड़ा मिशाल है, सारे विश्व में एक दो देश को छोड़कर एग्रीकल्चर सेक्टर में इतना विकास नहीं हुआ |
जनता ये जानती है की फ़िलहाल नितीश कुमार के सिवाय कोई और प्रत्याशी नितीश कुमार जैसा कर्मठ और प्रगतिशील नेता नहीं हैं और जनता ये भी समझती है की नितीश कुमार ने बिहार में जो विकास कार्य किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता |
Leave Comments
Post a Comment